शास. नवीन महाविद्यालय मोहला में दिनांक 27 से 29 सितंबर 2022 को खादी ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के लोक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन…..

दिनांक 27 से 29 सितंबर 2022 को स्व. लाल श्याम शाह शास. नवीन महाविद्यालय मोहला में खादी ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के लोक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस में निबंध लेखन प्रतियोगिता, द्वितीय दिवस में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं अंतिम दिन संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम का मुख्य विषय खनिज आधारित उद्योग, वन आधारित उद्योग एवं कृषि आधारित उद्योगों के बारे में छात्रों में जागरूकता फैलाना तथा भारत सरकार की विभिन्न लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम तथा योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाना। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के शैल चित्र तथा महात्मा गांधी की छाया चित्र पर पूजा अर्पण करके संसदीय सचिव एवम् विधायक मोहला मानपुर, श्री इंद्रशाह मंडावी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी. के. जोशी के द्वारा किया गया । डॉ जोशी जी ने स्वागत भाषण दिया और सभी का स्वागत करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम की संक्षिप्त विवरण प्रेमलाल साहू जी के द्वारा बताया गया। विधायक एवम संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी जी ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार को अपनाने और आने वाले समय में इसकी उपयोगिता को बताया कार्यक्रम में संजय जैन कांग्रेस महामंत्री, लीड बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक श्री जसपाल सिंह, छत्तीसगढ़ सर्वजन विकास समिति के सदस्य भावेश बुद्धदेव जी और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक संग भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। सेमिनार में बहुत से छात्रों ने रुचि दिखाई तथा गांधी जी कि विचारधारा सहित ग्रामीण औद्योगिकरण के विषय में भी बातें की। निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में विजेता अभ्यर्थियों को विधायक महोदय के कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।